किरण शर्मा
आजकल इंटरनेट का जमाना है, ऐसा शायद ही कोई काम होगा जो बिना इंटरनेट के सफलता से किया जा सकता है। आज तमाम तरह के घरेलू गैजेट भी इंटरनेट के प्रयोग से चलते हैं, जिसकी वजह से लोगों के घरों में वाई-फाई (Wi- Fi) का इस्तेमाल बढ़ा है लेकिन ऐसे में अगर वाईफाई ठीक से काम नहीं करता है, तो सारे कामों पर प्रभाव पड़ता है और रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे, कि किस तरह से अपने वाईफाई राउटर को रखें ताकि आपको स्लो इंटरनेट स्पीड की समस्या का सामना ना करना पड़े और आपके कामों में बाधा ना आए।
मेटल ऑब्जेक्ट से दूर रखें-
ज्यादातर मामलों में सिग्नल डिस्टर्ब होने की वजह से वाईफाई स्लो हो जाता है। ऐसा अक्सर किसी मेटल ऑब्जेक्ट के आस-पास होने या दीवार की वजह से होता है तो अगर आपने भी अपने वाईफाई के आसपास कोई मेटल ऑब्जेक्ट रखा है तो उसे तुरंत हटा लें।
Google Translate पर आ रहा ये कमाल का फीचर, जाने कैसे ट्रांसलेशन होगा और भी आसान
एंटीना का स्थान बदलें-
वाईफाई राउटर में एक एंटीना होता है जोकि राउटर को इंटरनेट सिग्नल कैच करने में मदद करता है। यह कभी बाहर की तरफ होता है और कभी वाईफाई के अंदर। ऐसे में अगर वाईफाई स्लो चल रहा है तो इसकी पोजीशन बदल दें, जिससे इंटरनेट सही चलने लगेगा।
इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखें दूर-
ध्यान रखें, कि आपका वाईफाई राउटर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास ना रखा हो क्योंकि अक्सर इस वजह से भी सिग्नल क्लैश हो जाते हैं। जिससे इंटरनेट स्लो हो सकता है।
ऊंची जगह पर लगाए राउटर-
ज्यादातर लोग वाईफाई राउटर को ऊंची जगह पर फिट करवाते हैं और ऐसा करवाना ही बेहतर होता है। ऊंची जगह पर राउटर लगे होने से सिग्नल में रुकावट नहीं आती है और चारों तरफ कहीं भी सिग्नल आराम से पहुंच जाता है।
व्हाट्सएप आपको खुद याद दिलाएगा ग्रुप की एक्सपायरी डेट, जानिए कैसे