जानिए Twitter के अलावा FB-Instagram पर 'ब्लू टिक' पाने के लिए कितने देने होते है, पैसे

Facebook और Instagram की पैरंट कंपनी Meta ने यूजर्स के लिए Verification Subscription लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत पेड वेरीफिकेशन के जरिए यूजर्स को ब्लू बैज की सेवा दी जाती है। Meta के इस सब्सक्रिप्शन के लिए कितने पैसे लगते है? आइए जानते हैं पूरी डिटेल-

Updated On: Mar 19, 2023 18:02 IST

Dastak Web Team

Source- Google

 किरण शर्मा

Twitter की तरह अब Meta ने भी अपनी पेड वेरीफिकेशन सर्विस लॉन्च कर दी है। फिलहाल यह सर्विस अमेरिका में लॉन्च की गई है लेकिन जल्द ही यह दूसरे रीजन के अलावा भारत में भी लागू होने वाली है। Meta की इस paid Verification Service के द्वारा Facebook और Instagram यूजर्स ब्लू बैज हासिल कर सकते है। फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की खुद घोषणा की थी। जिससे यूजर्स अपने अकाउंट को वेरीफाइड करने के साथ-साथ भुगतान करके ब्लू टिक भी हासिल कर सकेंगे।

पैसे देकर मिलेगा ब्लू टिक:

इससे पहले Elon mask के द्वारा Twitter को लेकर भी इसी तरह की घोषणा की गई थी। जहां अब तय की गई राशि के द्वारा Blue Tick हासिल किया जा सकता है और अब फेसबुक को लेकर यह बड़ा ऐलान किया गया है। मार्क जुकरबर्ग की टीम Meta verified को लेकर लंबे समय से चर्चा कर रही थी और अब पहल करते हुए इसे अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा Snapchat और Telegram के द्वारा भी अपनी पेड सर्विस लॉन्च की गई थी। इसके द्वारा तमाम सोशल मीडिया कंपनियां नए रेवेन्यू के लिए रास्ता बना रही है लेकिन साथ ही ऐसा करने से आपकी सेफ्टी और सिक्योरिटी में

NewsGPT: खबरों की दुनिया में तहलका मचाने आया दुनिया का पहला AI आधारित न्यूज चैनल, बिना रिपोर्टर करता है काम

क्या फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे?

आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा, कि क्या कुछ समय बाद Facebook और Instagram को इस्तेमाल करने के लिए भी कोई शुल्क अदा करना पड़ेगा तो आपको बता दें, कि ऐसा नहीं है यह पेड वेरीफाइड सर्विस सिर्फ उन यूजर्स के लिए है जो अपने अकाउंट के लिए ब्लू बैज हासिल करना चाहते हैं बाकी सभी लोग पहले की तरह फ्री में फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर सकते हैं।

कितना करना होगा भुगतान:

Meta की Verification Service के तहत ब्लू बैज हासिल करने वाले यूजर्स को 11.99 डॉलर यानी लगभग (990 रुपए) हर महीने भुगतान करने होंगे। यह कीमत सिर्फ वेब वर्जन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है। इसके अलावा Android Platform या Apple iOS System के लिए यूजर्स को 14.99 यानी 1,240 रुपए देने होंगे। यह भुगतान करने के बाद आईडी कार्ड वेरिफिकेशन होने से यूजर्स के नाम के आगे ब्लू टिक (Blue Tick) लग जाएगा। पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद इससे Fake Accounts को पहचानने में मदद मिलेगी।

New new new! नजरें नहीं हटा पाएंगे Oppo के इस फोल्डेबल स्माटफोन से

ताजा खबरें