खोए हुए आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन लीक होने से बचाएं, तुरंत कराएं लॉक

अगर किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है, तो उसे चिंता होने लगती है कि कहीं उसके साथ साइबर ठगी ना हो जाए क्योंकि आजकल ज्यादातर ऑनलाइन काम आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही SMS के द्वारा अपना आधार कार्ड लॉक करा सकते हैं।

Updated On: Mar 3, 2023 18:42 IST

Dastak Web Team

Source- Google

 किरण शर्मा

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, इसके साथ ही बढ़ रहे हैं- साइबर ठग। जोकि बस एक मौके की तलाश में होते हैं, हर व्यक्ति के पास कई सारे डाक्यूमेंट्स होते हैं जिन्हें मेंटेन करना मुश्किल हो जाता है और हम ठीक से उन पर ध्यान नहीं दे पाते है और अगर ऐसे में किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है तो उसके लिए चिंता और बढ़ जाती है, कि कहीं उसके साथ फ्रॉड ना हो जाए क्योंकि आजकल ज्यादातर ऑनलाइन काम आधार कार्ड के जरिए होता है। आपने आधार कार्ड से संबंधित फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी होने के मामले भी सुने होंगे जोकि आजकल आम हो गए हैं लेकिन अब आप खुद को साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचा सकते हैं और अपनी जरूरी जानकारी को सुरक्षित रख सकते है। इसके लिए आपको SMS सर्विस का बेहतरीन विकल्प दिया जा रहा है। जिसके जरिए आप घर बैठे अपने खोए हुए आधार कार्ड को लॉक करा सकते है।

कैसे कराएं आधार नंबर लॉक?

अगर आपका या आपके किसी परिचित का आधार कार्ड खो गया है, तो आप इस तरह घर बैठे अपना आधार कार्ड नंबर लॉक करा सकते हैं।

1- अपने मैसेज में GETOTP और अपने आधार नंबर का 4 या 8 डिजिट लिखें और इसे 1947 पर भेज दें।

2- फिर आप Locking Request भेजने के लिए >LOCKUIDLast पर अपना आधार नंबर और ओटीपी (OTP) को 1947 पर दोबारा भेज दें।

3- इस प्रक्रिया के सफल होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आएगा।

4- अब आपका आधार नंबर लॉक हो गया है।

5- ध्यान रखें, अगर आपने अपना आधार नंबर लॉक करा लिया है, तो आप इसका इस्तेमाल करके कोई भी अन्य वेरिफिकेशन नहीं करा पाएंगे।

जाने क्यों डाउन हुआ टि्वटर, अब दिखाई दे रहे हैं ट्वीट्स

कैसे करें अनलॉक-

1- सबसे पहले GETOTP पर क्लिक करके आधार नंबर लिख कर 1947 पर भेज दें।

2- फिर आपको अनलॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए UNLOCKUIDLAST पर अपना आधार कार्ड नंबर और ओटीपी दोबारा इसी नंबर पर सेंड करना होगा।

3- अनलॉकिंग प्रक्रिया सफल होने के बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा।

Ookla Speedtest Report: मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत ने विदेशों को भी पछाड़ा, पहुंचा 69वें नंबर पर

ताजा खबरें