Microsoft Bing: स्माटफोन यूजर्स भी अब AI BING से कर पाएंगे अनगिनत सवाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

AI द्वारा संचालित माइक्रोसॉफ्ट Bing और edge वेब ब्राउज़र के लेटेस्ट वर्जन को आप अपने स्मार्टफोन डिवाइस के अकॉर्डिंग एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह Android और IOS दोनों ही डिवाइस पर एक्सेस करेगा। जिसका मतलब है कि अब स्मार्टफोन यूजर AI Bing से सीधे प्रश्न पूछ सकते हैं।

Updated On: Feb 23, 2023 20:24 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

ChatGPT निर्मित माइक्रोसॉफ्ट Bing अब स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध है। AI द्वारा संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग और edge वेब ब्राउज़र के लेटेस्ट वर्जन को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर दोनों से ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह Android और IOS दोनों ही डिवाइस पर एक्सेस करेगा।

इसका मतलब साफ है कि अब स्मार्टफोन यूजर्स भी AI Bing से प्रश्न पूछ सकते हैं। इसका यूज करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन डिवाइस के अकॉर्डिंग एप स्टोर से एज या बिंग एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए यूजर को Bing AI preview के लिए लॉगिन और साइन अप कर लेना चाहिए।

Security setting : इन ऐप के जरिए चोरी हुए फोन की लोकेशन को कर पाएंगे ट्रेस, बस फोन में कर लें यह सेटिंग्स

एक ब्लॉग पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि लेटेस्ट अपडेट से लाखों लोगों को मदद मिलेगी। कंपनी का मानना है कि 64% सर्च मोबाइल फोन के जरिए ही किए जाते हैं। यही कारण है कि कंपनी नए बिंग ऐप और एज मोबाइल ऐप जारी कर रही है। ताकि यूजर्स अपने डेस्कटॉप से दूर होने के बावजूद वेब के लिए को-पायलट के रूप में काम कर सकते हैं।

One plus 11R 5G: प्री-ऑर्डर आज से शुरू, यहां से ऑफर के साथ कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप भी इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो बिंग ऐप में साइन अप करके चैट सेशन के लिए सबसे नीचे बिंग आइकन पर क्लिक करना न भूलें। बिंग एआई का कहना है कि यूजर द्वारा पूछे प्रश्नों की कोई गिनती नहीं होती है। जिसका सीधा-सा मतलब यह निकलता है कि आप अनगिनत सवाल पूछ सकते हैं।

इसके अलावा आपके पास अपने प्रश्नों के जवाब देखने के भी कई ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। आप किस तरह से अपने जवाब से संतुष्ट हो सकते हैं इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है। ऑप्शंस में बुलेट प्वाइंट, टेक्स्ट और इमोजी टाइप जवाब शामिल हो सकते हैं। यह बिंग ऐप यूजर को क्रॉस चेक आंसर्स में भी हेल्प के लिए रेफरेंस देगा। यूजर्स वॉइस सर्च ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ताजा खबरें