One plus 11R 5G: प्री-ऑर्डर आज से शुरू, यहां से ऑफर के साथ कर सकते हैं बुकिंग

OnePlus 11R की प्री बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। प्री बुकिंग करने पर आपको कई ऑफर भी मिलेंगे। वनप्लस के इस फोन में दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Updated On: Feb 21, 2023 15:15 IST

Dastak Web Team

Photo source Twitter

OnePlus 11R इस महीने की शुरुआत में भारतीय बाजार में लांच किया गया था। 21 फरवरी यानी कि आज OnePlus 11R की प्रीऑर्डर बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। OnePlus 11R इसके पिछले 10R का ही अपग्रेडेड वर्जन है। इसकी बिक्री अभी से ही शुरू हो गई है।

OnePlus 11R की प्री बुकिंग हुई शुरू :

इस फोन की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। OnePlus 11R में आपको 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है। OnePlus 11R की प्री बुकिंग अमेजॉन और वनप्लस कंपनी की वेबसाइट से आज दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी हैं। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन सॉनिक ब्लैक और गैलेक्टिक मिलेंगे।

Government Alert : पासपोर्ट की इन छह वेबसाइट से रहें सावधान, जानें कौन-सी हैं ये फेक वेबसाइट

OnePlus 11R specifications:

तो वहीं अगर आप आईसीआईसीआई और सिटी बैंक के कार्ड से इसकी खरीदारी करते हैं तो आपको 1,000 रूपये तक की छूट मिलेगी। प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को oneplus Buds Z2 फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। OnePlus 11R में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस कवर अमोलेड डिस्पले है। इसका रेजोल्यूशन 2772x1240 पिक्सेल और पिक ब्राइटनेस 1450 निट्स है। डिसप्ले के साथ 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1440 Hz high-frequency PMW डिमिंग है। सिक्योरिटी के तौर पर इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Twitter के CEO Elon musk को विवादित शख्सियत मानता है ChatGPT

Camera : ट्रिपल रियर कैमरा है उपलब्ध :

इस फोन में OnePlus 11 की तरह ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप है। वन प्लस 11R मे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सोनी IMX 890 सेसर के साथ दिया गया है। तो वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ मौजूद है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5000 mAh की बैटरी लाइफ :

इसमें 5000 mAh की बैटरी क्षमता है। यह 100 W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के तौर पर इस फोन में 5G, 4G, wifi, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB टाइप C पोर्ट उपलब्ध है।

ताजा खबरें