New new new! नजरें नहीं हटा पाएंगे Oppo के इस फोल्डेबल स्माटफोन से

Oppo के द्वारा भारत में अपना Oppo Find N2 Filp बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ फीचर्स के लिए नहीं बल्कि देखने में भी स्मार्ट डिजाइंड है तो आइए जानते हैं, इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खूबियां है और इसकी कितनी कीमत है-

Updated On: Mar 17, 2023 19:17 IST

Dastak Web Team

Source-Google

किरण शर्मा

आज के समय में बाजारों में Smartphone खरीदने के लिए हजारों विकल्प है और सभी की अपनी खासियत है। ऐसे में Oppo कंपनी भी अपना बेहतरीन Foldable Smartphone लेकर मैदान में उतर पड़ी है। Oppo ने भारतीय बाजारों में अपना पहला और सबसे महंगा Oppo Find N2 Flip स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Hinge mechanism और Micro Engraved webform pattern को विजुअल फ्लेयर देने के लिए स्पोट करता है। Oppo Find N2 Filp स्मार्टफोन को आप Oppo के किसी भी स्टोर या Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। भारत में अब यह फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजारों में बिकने के लिए तैयार है।

Oppo Find N2 Filp की स्क्रीन और रिजोल्यूशन कैसा है-

इस स्मार्टफोन में 1080×2520 Pixel रिजोल्यूशन के साथ 6.8 इंच का मुख्य FHD+Display है जोकि 1600 नीट्स तक brightness के साथ 120Hz एडिक्टिव रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले को UTG ग्लास की कोटिंग से भी प्रोटेक्ट किया गया है और यह ऊपर से Gorilla glass 5 की परत से सुरक्षित है।

Whatsapp पर इस नए तरीके से लगाएं Status! चौंक जाएंगे लोग

कैमरे की क्वालिटी कैसी है-

Oppo Find N2 Filp में Hasselblad से चलने वाला बेहतरीन डुअल रियर कैमरा है। इसमें f/2.4 अपचर वाला 32MP का Selfie Camera है। इसके अलावा स्मार्टफोन में f/1.8 अपचर का 50MP मुख्य सेंसर और f/2.2 अपचर वाला 8MP का Ultrawild angle lense है।

कब से खरीदें-

इस स्मार्टफोन को 17 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। इसके लिए कंपनी ने लॉन्च ऑफर की घोषणा की है। जिसके तहत इस Foldable स्मार्टफोन पर ग्राहक 5,000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।

कितनी है कीमत-

यह शानदार स्मार्टफोन 89,999 रुपए की कीमत के साथ मीडियाटेक डायमेसिटी चिपसेट द्वारा संचालित है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम के साथ एक्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल दो कलर ऑप्शन है।

अभी भूल से भी ना खरीदें स्मार्टफोन और टीवी वरना पड़ेगा पछताना

ताजा खबरें