Security setting : इन ऐप के जरिए चोरी हुए फोन की लोकेशन को कर पाएंगे ट्रेस, बस फोन में कर लें यह सेटिंग्स

अगर आप भी अपने फोन के डेटा को करना चाहते हैं सेव तो आज ही अपने स्मार्टफोन में करें ये सेटिंग्स।जिसके बाद फोन के चोरी या गुम होने पर भी इसके मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी।

Updated On: Feb 22, 2023 22:44 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

मान लीजिए अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो सबसे पहले आपको यही डर सताएगा की कोई आपके फोन के डेटा का गलत यूज़ ना कर ले। हमारे फोन में फोटो, वीडियो से लेकर ऐसे कई जरूरी डॉक्यूमेंट या फिर निजी जानकारियां होती है जो कि अगर किसी गलत हाथों में लग जाएं तो वह शख्स इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है।

इसके लिए आप पहले से ही फोन में कुछ ऐसी सेटिंग्स कर दें, जिससे फोन के चोरी होने या गुम हो जाने के बावजूद उसके मिलने की संभावना काफी बढ़ जाए। आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन में ही सेटिंग करके, अपने फोन में पड़े डाटा का गलत यूज़ होने से बचा सकते हैं।

One plus 11R 5G: प्री-ऑर्डर आज से शुरू, यहां से ऑफर के साथ कर सकते हैं बुकिंग

Find My Device ऐप करें डाउनलोड :

सबसे पहले आप अपने फोन में 'फाइंड माय डिवाइस' नाम के ऐप को डाउनलोड करें। यह एक गूगल ऐप है, जिसकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन की सही लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं इस ऐप के जरिए आप अपने फोन की सभी निजी जानकारियों और डेटा को सुरक्षा पूर्वक डिलीट भी कर सकते हैं।

किसी भी अन्य डिवाइस पर कर सकते हैं लॉग इन :

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले 'फाइंड माय डिवाइस' ऐप को डाउनलोड करना होगा और ऐप को लॉगिन करके इसे एक्टिव करना न भूलें। जिसके बाद यदि आपका स्मार्टफोन चोरी भी हो जाता है तो आप किसी अन्य फोन, लैपटॉप या फिर पीसी पर इंटरनेट की मदद से 'फाइंड माय डिवाइस' को लॉगिन कर अपने फोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

Government Alert : पासपोर्ट की इन छह वेबसाइट से रहें सावधान, जानें कौन-सी हैं ये फेक वेबसाइट

पासवर्ड सिक्योरिटी को भी कर सकते हैं चेंज:

लेकिन इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट का  होना जरूरी है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी फोन से इस ऐप को लॉगिन करके अपने फोन से सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने फोन को लॉक करके फोन की पासवर्ड सिक्योरिटी को भी चेंज कर सकते हैं।

Hammer Security App :

इसके अलावा आप अपने फोन में 'हैमर सिक्योरिटी' ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से चोरी हुए फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको सिक्योरिटी के कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे डमी स्विच ऑफ, फेक फ्लाइट मोड।

फोन को स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड पर करने पर फोन ऑटोमेटिक हो जाता है switch off :

इसका मतलब यह है कि अगर आपका फोन चोरी हो भी जाता है और चोर फोन को स्विच ऑफ या फ्लाइट मोड पर करने की कोशिश करता है तो फोन स्विच ऑफ हो जाएगा और चोर की फोटो भी फोन में कैप्चर हो जाएगी। इसके साथ ही ये ऐप चोर की ऑडियो और लोकेशन को भी रिकॉर्ड करता है। आप दिए गए एमरजैंसी नंबर की मदद से फोन को ट्रैक कर सकते हैं।

ताजा खबरें