Snapchat new features : Snapchat ने लॉन्च किए ये दो नए फीचर्स, मार्च के अंत तक सभी डिवाइस पर होंगे उपलब्ध

Snapchat ने दो नए फीचर्स 'sound recommendations for lenses' और 'sounds sync for camera roll' को पेश किया है। हालांकि Snapchat ने यह घोषणा की है कि मार्च महीने में ios और Android दोनों ही डिवाइस के साथ-साथ इसे पूरी दुनिया में लांच किया जाएगा।

Updated On: Feb 23, 2023 20:57 IST

Dastak Web Team

Photo source - Google

हाल ही में Snapchat ने अपने app में दो नए फीचर्स को पेश किया है। जिसमें से एक 'sound recommendations for lenses' है और दूसरा 'sounds sync for camera roll' है। इन दोनों ही फीचर्स को Snapchat यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।

जानिए इन फिचर्स के इस्तेमाल :

इसका पहला फीचर Snapchat के augmented reality filters के लिए बनाया गया फीचर है, जिसे लेंस कहते हैं। यह लेंस यूज़र को आवाजों को खोजने की सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर के यूज से जब यूजर किसी फोटो, वीडियो पर लेंस लगाएंगे तो वह साउंड आइकन पर क्लिक करते हुए साउंड लिस्ट में से किसी भी गाने को चुनकर उसे मीडिया में जोड़ सकते हैं।

Microsoft Bing: स्माटफोन यूजर्स भी अब AI BING से कर पाएंगे अनगिनत सवाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल

वहीं अगर बात करें इसके दूसरे फीचर यानी कि 'sounds sync for camera roll' की तो यह automatically uploaded फोटोस और वीडियोस को म्यूजिक की बीट पर sync करता है। यह 4 से 20 तक फोटो और वीडियो को म्यूजिक बीट के अनुसार असेंबल करता है।

Security setting : इन ऐप के जरिए चोरी हुए फोन की लोकेशन को कर पाएंगे ट्रेस, बस फोन में कर लें यह सेटिंग्स

iOS और Android दोनों डिवाइस पर होगा एक्सेस :

Snapchat का ये फीचर उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यूज़फुल है जो कि ट्रेंडिंग चैलेंज और ऑडियो based कंटेंट तैयार करते हैं। Snapchat की यह दोनों ही सुविधाएं अमेरिका में उपलब्ध हैं। हालांकि Snapchat ने यह घोषणा की है कि मार्च महीने में ios और Android दोनों ही डिवाइस के साथ-साथ इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध कराया जाएगा।

ताजा खबरें