हाल ही में Snapchat ने अपने app में दो नए फीचर्स को पेश किया है। जिसमें से एक 'sound recommendations for lenses' है और दूसरा 'sounds sync for camera roll' है। इन दोनों ही फीचर्स को Snapchat यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।
जानिए इन फिचर्स के इस्तेमाल :
इसका पहला फीचर Snapchat के augmented reality filters के लिए बनाया गया फीचर है, जिसे लेंस कहते हैं। यह लेंस यूज़र को आवाजों को खोजने की सुविधा प्रदान करता है। इस फीचर के यूज से जब यूजर किसी फोटो, वीडियो पर लेंस लगाएंगे तो वह साउंड आइकन पर क्लिक करते हुए साउंड लिस्ट में से किसी भी गाने को चुनकर उसे मीडिया में जोड़ सकते हैं।
Microsoft Bing: स्माटफोन यूजर्स भी अब AI BING से कर पाएंगे अनगिनत सवाल, जानें कैसे करें इस्तेमाल
वहीं अगर बात करें इसके दूसरे फीचर यानी कि 'sounds sync for camera roll' की तो यह automatically uploaded फोटोस और वीडियोस को म्यूजिक की बीट पर sync करता है। यह 4 से 20 तक फोटो और वीडियो को म्यूजिक बीट के अनुसार असेंबल करता है।
iOS और Android दोनों डिवाइस पर होगा एक्सेस :
Snapchat का ये फीचर उन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यूज़फुल है जो कि ट्रेंडिंग चैलेंज और ऑडियो based कंटेंट तैयार करते हैं। Snapchat की यह दोनों ही सुविधाएं अमेरिका में उपलब्ध हैं। हालांकि Snapchat ने यह घोषणा की है कि मार्च महीने में ios और Android दोनों ही डिवाइस के साथ-साथ इसे पूरी दुनिया में उपलब्ध कराया जाएगा।