भारत के 1.5 करोड़ एंड्रॉइड मोबाइल में घुसा ये खतरनाक वायरस- रिपोर्ट

Updated On: Jul 11, 2019 11:01 IST

Jyoti Chaudhary

Photo : Google

यदि आप भी करते है एंड्रॉइड डिवाइस का इस्तेमाल तो आपको सावधान होने की जरुरत है। साइबर सिक्यॉरिटी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल फर्म चेक पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1.5 करोड़ एंड्रॉइड मोबाइल में खतरनाक वायरस लग गया है। चेक पॉइंट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मैलवेयर का नाम एजेंट स्मिथ है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, ये वायरस यूजर्स को फाइनैंशल प्रॉफिट वाले विज्ञापन दिखाता है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स के बैंकिंग डीटेल्स को चुराने के लिए किया जा सकता है। इस मैलवेयर के काम करने का तरीका पहले आए मैलवेयर कैंपेन जैसे Gooligan, Hummingbad और CopyCat से काफी मिलता-जुलता है।

वहीं, यह मैलवेयर गूगल के किसी ऐप्लिकेशन जैसा लगता है। यह ऐंड्रॉयड डिवाइसेज को नुकसान पहुंचाने के साथ ही फोन में इंस्टॉल्ड ऐप्स को रिप्लेस कर ऐप के मलीशस वर्जन को इंस्टॉल कर देता है। साथ ही, रिपोर्ट में रिपोर्ट में बताया गया है कि एजेंट स्मिथ बड़े स्तर पर उपयोग किए जाने वाले थर्ड पार्टी ऐप स्टोर, 9Apps से आया है।

Video: ‘विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बहुत मजा आएगा’- राहुल गांधी

कंपनी के मोबाइल थ्रेट डिटेक्शन रिसर्च विंग के प्रमुख जोनाथन शिमॉनविच ने कहा कि इस वायरस ने मुख्य तौर पर हिंदी, अरबी, रूसी, इंडोनेशियाई भाषा का उपयोग करने वालों के मोबाइल फोन का निशाना बनाया है। इसके चलते ही इस वायरस से प्रभावित होने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है।

जानें, आपके देखभाल करने के बाद भी क्यों खराब हो रहे है दांत और मसूड़े

ताजा खबरें