इतने सस्ते दाम में मिलेगा ये Ac, कूलर से भी कम बिजली का खर्च, जानिए कीमत

आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसा Ac आया है, जिसने आपकी दोनों समस्याओं को दूर कर दिया है। इसका मतलब यह है कि पहला एक तो यह कीमत में आधा है और दूसरा यह एक कूलर के बराबर बिजली लेता है।

Updated On: Mar 5, 2023 20:39 IST

Dastak Web Team

Photo Source - Twitter

जूली चौरसिया

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और गर्मियों की शुरुआत होते ही Ac कूलर की डिमांड तेजी से पकड़ने लगती है। हर कोई इस की तलाश में निकल पड़ता है, इसमें कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर कौन सा ऐसी लिया जाए। अगर 1 टन वाला Ac लेना हो तो कम से कम आपको 30 हजार रुपए खर्च करने होंगे, यह कीमत इतनी ज्यादा होती है कि घर में ऐसी लगवाना मुश्किल हो जाता है और गरीब लोग तो इतना महंगा Ac लगवा ही नहीं सकते। अगर किसी ने इसे खरीदने के लिए पैसे का जुगाड़ कर भी लिया, तो उसका बिजली भरना तो नामुमकिन ही हो जाएगा। लेकिन अब आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए एक ऐसा Ac आया है जिसने आपकी दोनों समस्याओं को दूर कर दिया है। इसका मतलब यह है कि पहला एक तो यह कीमत में आधा है और दूसरा यह एक कूलर के बराबर बिजली लेता है।

गुजरात में Tupik नाम की एक कंपनी ने कम बिजली लेने वाला Ac तैयार किया है। यह Ac 400 वाट बिजली लेता है, अगर हम कूलर की बात करें तो कूलर भी इतनी ही बिजली खर्च करता है। इस Ac का वजन 13 किलो है यह कंपैक्ट साइज में आता है। इस Ac को आप खुद ही सेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी खास इलेक्ट्रिशियन या वायरिंग की जरूरत नहीं है। यह एक बेड ऐसी है जिसे डबल या सिंगल बेड दोनों पर लगाया जा सकता है।

कम आवाज-

Tupik कंपनी है दावा करती है कि यह Ac किसी पेडस्टल पंखे से भी कम आवाज करता है। इसे आप अपने बेड के साइज के हिसाब से फिट कर सकते हैं, नॉर्मल एसी की तरह यह भी हवा को ठंडा करने में R134 रेफ्रिजरेट का इस्तेमाल करता है, साथ ही यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। इस Ac को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कमरे की खिड़की या दरवाजे को बंद करने की जरूरत नहीं है।

हर मौसम के लिए-

यह Ac आप हर मौसम में यूज कर सकते हैं, चाहे गर्मी हो सर्दी हो या बारिश। क्योंकि ये आपको गर्मी में ठंडी हवा तो देता ही है साथ में यह सर्दियों के लिए गर्म हवा देने का भी काम करता है। यह Ac 9 से 3 डिग्री का ठंडा तापमान देता है, गर्मियों में 3 मिनट चलाने के अंदर इसका कंप्रेसर ठंडी हवा देने लगता है।

खोए हुए आधार कार्ड की इंफॉर्मेशन लीक होने से बचाएं, तुरंत कराएं लॉक

UPS इनवर्टर और सोलर पावर पर भी चलता है-

इस Ac को चलाने के लिए सिर्फ बिजली की जरूरत है, इसके अलावा इसे किसी गैस पानी या बैटरी की जरूरत नहीं है। इसकी सफाई भी आसानी से की जा सकती है।

क्या है कीमत-

इस Tupik Ac के 2 मॉडल अवेलेबल है, एक मॉडल डबल बेड के लिए और दूसरा सिंगल बेड के हिसाब से तैयार किया गया है। डबल बेड वाले Ac की कीमत 19,990 रुपए है और सिंगल बेड वाले Ac की कीमत 17,990 रुपए है इसी पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Ookla Speedtest Report: मोबाइल इंटरनेट स्पीड में भारत ने विदेशों को भी पछाड़ा, पहुंचा 69वें नंबर पर

ताजा खबरें