माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर जब कोई टेक्स्ट, मीम, इमेज या वीडियो ट्वीट करने पर ज्यादा लाइक और रिट्वीट किए जाते है। जिसके बाद बार-बार नॉटिफिकेशन आने से काफी परेशानी होती है। इसी को देखते हुए ट्विटर अब एक नए फीचर को लाने की तैयारी में है। इस फीचर से हर बार लाइक किए जाने, रिट्वीट किए जाने और रिप्लाई किए जाने पर नॉटिफिकेशन नहीं आएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने कहा कि ट्विटर 'Snooze' फीचर लाने वाली है, जो कि पोस्ट के वायरल होने पर नोटीफिकेशन को 1, 2, 3 या 12 घंटे के लिए स्नूज़ या स्विच ऑफ करने में मदद करेगी।
https://twitter.com/wongmjane/status/1158863646786592768वोंग ने कहा, 'ट्विटर के इस इन-बिल्ट फीचर से आप पुश नॉटिफिकेशन को कुछ घंटों के लिए स्नूज़ कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में नहीं जाना पड़ेगा। कहा गया है कि स्नूज़ बटन को एक बेल आईकॉन के रूप में दिखाया गया है। इस पर टैप करके टाइम लिमिट का ऑप्शन दिखेगा। हालांकि, अभी तक इस ऑप्शन को रोल आउट नहीं किया गया है। फिर भी यह सभी के लिए अच्छी खबर है।
खूबसूरती नहीं बल्कि अक्लमंदी पर फिदा है भारतीय युवा- सर्वे