किरण शर्मा
एक समय था जब डंप (Dumb) फोन हर किसी व्यक्ति के हाथों में नजर आते थे लेकिन समय के साथ स्मार्टफोन ने इनकी जगह ले ली थी पर अब फिर से यह फोन मार्केट में बेहद पॉपुलर हो रहे हैं। वैसे तो सभी जानते हैं, कि Dumb फोन यानी फीचर्स फोन क्या होते हैं आप सभी ने इन्हें जरूर इस्तेमाल किया होगा पर अब वही फोन फिर से मार्केट में नजर आ रहे हैं और हजारों लोगों द्वारा खरीदें जा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे, कि यह कम फीचर वाला फोन स्मार्टफोन को टक्कर कैसे दे सकता है तो आज हम आपको बताएंगे, कि इस फोन में ऐसा क्या है? जिसकी वजह से इनकी डिमांड मार्केट में इतनी बढ़ रही है और क्यों आप भी इन फोन (Phone) को खरीदें-
बेहतरीन बैटरी-
फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत है, कि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद एक हफ्ते तक चलाया जा सकता है अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल भी करते हैं तब भी इनकी बैटरी एक-दो दिन तक आराम से चलती है।
Samsung Galaxy F14 5G Launch in India: जानिए इसके फ़ीचर्स और कीमत
हैंग होने की नहीं होती समस्या-
स्मार्टफोन में अक्सर हैंग होने की समस्या बनी रहती है। जिससे बहुत परेशानी होती है लेकिन फीचर फोन में इस तरह की किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि इनमें ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं होता है। जिससे फोन को आसानी से चलाया जा सकता है।
दमदार ऑडियो क्वालिटी-
आपने अक्सर देखा होगा, कि स्मार्टफोन में क्लियर ऑडियो क्वालिटी की दिक्कत आती है लेकिन फीचर फोन में ऐसा कम होता है क्योंकि इन फोन में बेहतरीन माइक्रोफोंस और स्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आपको किसी से भी फोन पर बात करते समय तेज और क्लियर आवाज सुनाई देती है।
यहां क्लिक करें-
बिना बिजली, बिना चार्जिंग के LED बल्ब से भी तेज रोशनी देती है, यह अनोखी लाइट