बिना बिजली, बिना चार्जिंग के LED बल्ब से भी तेज रोशनी देती है, यह अनोखी लाइट

Sea Water Light: इस लाइट की यह खासियत है, कि यह बिना बिजली के और बिना चार्जिंग किए लंबे समय तक चल सकती है और इसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं अगर आप भी इस अनोखी लाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं, कि यह कैसे काम करती है-

Updated On: Mar 13, 2023 17:14 IST

Dastak Web Team

Source- Google

 किरण शर्मा

तकनीक के बढ़ने के साथ कई तरह के विद्युत उपकरणों का भी विकास हुआ हैं। जिससे लोगों को किसी भी काम को करने में आसानी होती हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी, कि दुनिया भर में 840 मिलियन लोग बिजली के बिना जीवन यापन करते हैं। कई ऐसे इलाके हैं जहां आज भी बिजली पहुंचाने के लिए पर्याप्त स्त्रोत नहीं है। बिजली की समस्या से उभरने के लिए कोलंबियाई पावर स्टार्टअप ई-डीना ने एक ऐसी तकनीक की खोज की है। जिसका इस्तेमाल पानी को विद्युत एनर्जी में बदलने के लिए किया जा सकता है। जिससे की पानी के द्वारा लाइट जलाई जा सकती है। इस लाइट को वॉटर लाइट (Waterlight) कहा जाता है। यह अनोखी लैंप जरूरत के समय बहुत काम आती है। इसके अलावा यह बेहद ही आसान तरीके से लाइट जनरेट करती है।

कैसे जलती है लाइट-

यह लाइट एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे कहीं भी ले जाया जा सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए आपको कम से कम आधा लिटर समुद्री पानी की जरूरत होती है। जिसके इस्तेमाल से यह लाइट 45 दिनों तक आराम से जल सकती है। इसकी खासियत है, कि आप इसे बिना बिजली के लंबे समय तक अपने काम में इस्तेमाल कर सकते है। यह आसानी से उपयोग की जा सकती है, इसलिए यह तकनीक सोलर लैंप से बेहतर है।

Google Translate पर आ रहा ये कमाल का फीचर, जाने कैसे ट्रांसलेशन होगा और भी आसान

कौन-सी तकनीक है-

यह लाइट आयनीकरण नामक रासायनिक प्रक्रिया के द्वारा काम करती हैं, जिससे बिजली बनती है और फिर लाइट जनरेट होती हैं। आपको पता ही होगा, कि समुद्री पानी को जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा मैग्नीशियम के संपर्क में लाया जाता है, तो इससे उत्पन्न रिएक्शन मिनी पावर जनरेटर के रूप में कार्य करता है। इस तकनीक की मदद से आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। यह वाटरलाइट वॉटरप्रूफ और रीसायकल मटेरियल से तैयार की जाती है। कई जगहों पर इस वाटर लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे लाखों घर रोशन हो रहे हैं।

अपने वाईफाई (Wi-Fi) की स्पीड को मिनटों में बढ़ाएं, बस करें यह काम

ताजा खबरें