ट्वीटर 90 दिनों में ब्लू टिक ले लेगा वापस, बचने के लिए लेना होगा प्रतिमाह इतने का सब्सक्रिप्शन

ब्लू टिक को केवल ट्विटर ब्लू के सदस्यों तक ही सीमित कर दिया जाएगा। ट्वीटर ब्लू के सदस्य वो लोग होंगे जो इसका सब्सक्रिप्शन लेंगे, इसमें उन्हें एडिट करने और ट्वीट को अनडू करने जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। कंपनी इसके लिए ब्लू फीस 19.00 डॉलर प्रति माह तय करने का प्लान बना रही है।

Updated On: Oct 31, 2022 12:47 IST

Dastak

Photo Source- Pixabay

एलन मस्क जो अब ट्वीटर के नए सीईओ हैं ने ट्वीटर पर प्रोफाईल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को बदलने की बात कही है, इसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद लोगों को ट्वीटर पर ब्लू टिक मिलता है। मस्क ने अपनी एक हालिया ट्वीट में इस योजना की घोषणा की, उनके अनुसार जब एक यूजर कहता है कि उसका ट्वीटर पर बड़ा फॉलोअर बेस है लेकिन बावजूद इसके उसे ब्लू टिक देने से इंकार कर दिया गया था। हालांकि ये प्रोसेस कैसे किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक विवरण अभी नहीं दिया गया है। वहीं द वर्ज की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी जल्द ही यूजर से ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूल सकती है।

इस रिपोर्ट के अनुसार ब्लू टिक को केवल ट्विटर ब्लू के सदस्यों तक ही सीमित कर दिया जाएगा। ट्वीटर ब्लू के सदस्य वो लोग होंगे जो इसका सब्सक्रिप्शन लेंगे, इसमें उन्हें एडिट करने और ट्वीट को अनडू करने जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। कंपनी इसके लिए ब्लू फीस 19.00 डॉलर प्रति माह तय करने का प्लान बना रही है। जोकि भारत के हिसाब से 1600 रुपए प्रति माह होगा। वहीं जो यूजर पहले से ही वेरिफाईड हैं उन्हें ट्वीटर ब्लू की सदस्यता लेने के लिए 90 दिनों का वक्त दिया जाएगा। अगर वो 90 दिनों के भीतर सब्सक्रिप्शन नहीं लेते हैं तो उनका ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा।

हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि ट्विटर ब्लू टिक लेने वाले सदस्यों के प्रोसेस में कोई बदलाव करेगा या नहीं। रिपोर्ट में ये भी साफ तौर पर लिखा गया है कि ट्वीटर वेरिफिकेशन करने वाले इंजिनियरों को इसके लिए एक तय समय सीमा दी जाएगी, अगर वे इसके भीतर इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। अभी मस्क को ट्वीटर को खरीदे एक हफ्ता भी नहीं हुआ है बावजूद इसके उन्होंने ट्वीटर के प्रमुख खिलाडियों को इस संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस लिस्ट में ट्वीटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जो बीते साल नवंबर में ही ट्वीटर के सीईओ बने थे। ट्वीटर के सीएफओ नेड सेगल और पॉलीसी प्रमुख विजया गड्डा को भी उनके पद से हटा दिया गया।

क्या अब व्हाट्सएप्प चलाने के लिए भी देने पड़ेंगे पैसे? जानिए वाट्सएप्प प्रीमियम के बारे में

रिपोर्ट के मुताबिक जो स्टाफ नए वेरिफिकेशन प्रोसेस पर काम कर रहा है उन्हें ये काम पूरा करने के लिए सात नवंबर तक की डेडलाईन दी गई है। वहीं एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि मस्क ट्वीटर में काम करने वाले कर्मियों की संख्या में भी कमी लाना चाहते हैं, हालांकि इससे संबधित पूरी रिपोर्ट भी अभी सामने नहीं आ पाई है। इससे पहले कहा गया था कि मस्क करीब 75 प्रतिशत स्टाफ को ट्वीटर से हटा सकते हैं जिससे इसके खर्च को कम किया जा सके, हालांकि बाद इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया गया था।

यूट्यूब लॉन्च कर रहा है नए फ़ीचर्स जानिए क्या है? ये नए फीचर्स

ताजा खबरें