अमेरिका ने मिसाइल से गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा, देखिए वीडियो

शनिवार की दोपहर को अमेरिकी सेना ने दक्षिणी कैरोलाइना तट पर अटलांटिका महासागर में चीन के जासूसी संदिग्ध गुब्बारे को मार गिराया। अमेरिका ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही दावा किया था कि यह संदिग्ध बलून उत्तरी अमेरिका के सैन्य स्थलों की जासूसी कर रहा था।

Updated On: Feb 5, 2023 11:33 IST

Dastak Web Team

Photo Source - Twitter

अमेरिकी सेना ने देश के पूर्वी तट पर स्थित संदिग्ध चीनी गुब्बारे को मार गिराया। जानकारी के अनुसार अमेरिका ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही दावा किया था कि यह संदिग्ध बलून उत्तरी अमेरिका के सैन्य स्थलों की जासूसी कर रहा था। राष्ट्रीय सुरक्षा कहे जाने के बीच एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अस्थाई रूप से दिन में तीन हवाई अड्डे को बंद कर दिया था। ऑपरेशन की न्यूज़ सीएनएन और फॉक्स न्यूज ने दी थी। मीडिया के फुटेज में एक छोटा सा विस्फोट दिखा जिसके बाद वह पानी में गिर गया। इस तरह से इस ऑपरेशन को प्लेन किया गया था कि जितना भी मलबा गिरे समुद्र में गिरे और ज्यादा से ज्यादा मलबों को निकालने के लिए जितना हो सके जहाजों को तैनात किया गया था।

सबसे पहले यह गुब्बारा 28 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते हुए देखा गया था। अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार 31 जनवरी को फिर से इस गुब्बारे ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया। जिसके बाद वॉशिंगटन ने इसे अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन बताया और उसके बाद शनिवार को इसे मार गिराने के बारे में बीजिंग को सूचना दी। राइटर के एक फोटोग्राफर ने कहा की जड़ से एक धारा जैसी चीज निकली और उस गुब्बारे से जा टकराई परंतु इसके बाद कोई विस्फोट नहीं हुआ और वह गिरने लगा।

अडानी पर हिडनबर्ग रिपोर्ट मामले में वैश्विक शक्तियां के शामिल होने की आशंका, अमेरिकी दूतावास से शिकायत

चीन ने कहा-

चीन का कहना है कि यह कोई जासूसी गुब्बारा नहीं है बल्कि यह एक मौसम की जानकारी देने वाला एयर शिप था जो रास्ता भटक कर अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चला गया था। हालांकि अमेरिका का कहना है कि यह गुब्बारा जासूसी के लिए भेजा गया था जिसे उन्होंने मिसाइल की सहायता से मार गिराया। राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि मैं अपने एविएटर्स को बधाई देना चाहता हूं हम इसे सफलतापूर्वक नीचे ले आए और इसे मार गिराया।

यह है दुनिया का सबसे ख़तरनाक पौधा जिसे छूने से करता है, मरने का मन

ताजा खबरें