बदल गया WhatsApp का नाम, अब कुछ ऐसा आएगा नजर

Updated On: Aug 19, 2019 11:06 IST

Jyoti Chaudhary

पिछले कुछ समय से फेसबुक WhatsApp और Instagram में अपना नाम जोड़ने की तैयारी में थी, जो अब लगभग अब पूरी हो चुकी है। दरअसल, फेसबुक ने वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम में अपना नाम जोड़कर 'WhatsApp from Facebook' और ‘Instagram from Facebook' कर दिया है। ये बदलाव जल्द ही सभी यूजर्स को दिखने लगेंगे।

दरअसल, एक यूजर्स ने WaBetaInfo पर वॉट्सऐप के इस लेटेस्ट बीटा की फोटो शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप में ‘WhatsApp from Facebook’ टैग ऐड कर दिया गया है।

https://twitter.com/mk199602/status/1161372844250394624

खबरों की माने तो फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तैयार है। इंस्टाग्राम पर कुछ यूज़र्स को सेटिंग पेज के नीचे की ओर ‘Instagram from Facebook’ दिखाई दे रहा है, जो कि फिलहाल iOS यूज़र्स के लिए है। मगर जल्द ये सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट हो जाएगा।

दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब और यूपी में बाढ़ का अलर्ट

वहीं, बता दे फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग की खबर सबसे पहले द इनफार्मेशन न्यूज़ पोर्टल पर छपी थी। बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक ने खुद की। फेसबुक ने कंफर्म किया कि वह वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है। फेसबुक ने कहा था कि बहुत जल्द इंस्टाग्राम को ‘Instagram from Facebook’ और वॉट्सऐप को ‘WhatsApp from Facebook’ कर दिया जाएगा।

आपको बता दे कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को साल 2014 और इंस्टाग्राम को साल 2012 में ख़रीदा था। लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था। हालांकि, अब कंपनी का नाम जुड़ने से यूज़र्स को पता चलेगा कि वॉट्सऐप फेसबुक का हिस्सा है। अब इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म से लगभग 1 बिलियन से अधिक लोग जुड़े हुए है।

अब जल्द ही सस्ता हो सकता है केबल और DTH का बिल

ताजा खबरें