किरण शर्मा
पिछले साल नवंबर में लांच हुआ ChatGPT तकनीकी क्षेत्र में लगातार नए-नए प्रयास कर रहा है। जिससे हर बार कुछ अलग देखने को मिलता है। अब एक कंपनी के द्वारा इसका महत्वपूर्ण और दिलचस्प इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने दुनिया का पहला AI बेस्ड News Channel लॉन्च किया है। जिसका काम करने का तरीका बेहद अलग है। यह न्यूज़ चैनल पूरी तरह से AI (Artificial intelligence) पर आधारित है। दुनिया के इस पहले AI न्यूज़ चैनल में सबसे बड़ी खासियत यह है, कि इसमें कोई भी रिपोर्टर काम नहीं करता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा, कि आखिर बिना रिपोर्टर के यह कैसे काम करेगा? आइए आपको बताते हैं-
कैसे काम करेगा NewsGPT-
किसी भी न्यूज़ चैनल को सक्रिय रुप से चलाने के लिए एक पूरी टीम काम करती है लेकिन यह अकेला न्यूज़ चैनल बिना रिपोर्टर के कैसे काम करेगा? इसके पास खबरें कहां से आएंगी? बता दें, कि यह मशीन लर्निंग और एग्लोरिंग की कला के द्वारा काम करेगा। कंपनी के CEO Alan Levy का कहना है, कि यह खबरों की दुनिया में Game Changer साबित होगा। उन्होंने कहा, कि लंबे समय से न्यूज़ चैनल पर पक्षपात का आरोप लगाया है लेकिन NewsGPT में ऐसा नहीं है। यह दुनिया भर से मुख्य खबरों को स्कैन करके एक रिपोर्ट तैयार करता है जोकि निष्पक्ष, अप टू डेट, और सटीक होती है।
New new new! नजरें नहीं हटा पाएंगे Oppo के इस फोल्डेबल स्माटफोन से
क्या होंगे फायदे-
NewsGPT लोगों को तथ्य और सच्चाई पर आधारित खबरें पहुंचाने में मदद करेगा। जिनके पीछे किसी तरह का कोई पक्षपात नहीं होगा। AI के द्वारा NewsGPT बड़े सोर्स की रेंज से किसी भी डाटा को भी इंटरपटेट कर सकेगा। NewsGPT सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल, वेबसाइट और सरकारी एजेंसियो की जानकारी को भी एनालाइज करने में मददगार है और सबसे खास बात यह है, कि आपको इसमें Ads, Personal Opinion या Political leanings देखने को नहीं मिलेंगी। यह सिर्फ यूजर्स तक भरोसेमंद खबरें पहुंचाएगा। आप इसका NewsGPT.ai पर फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp पर इस नए तरीके से लगाएं Status! चौंक जाएंगे लोग