TV शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी का किरदार निभाने वाली मशहूर अविका गौर आज 20 साल की हो गई हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो में आनंदी का किरदार निभाकर अविका को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई।
दरअसल इस शो के बाद अविका घर-घर में आनंदी के नाम से पहचानी जाने लगी। इन्हें बचपन से ही अभिनय करना पसंद था। 2008 में शुरू हुए बालिका वधू धारावाहिक में अविका को ‘आनंदी जगदीश सिंह’का किरदार मिला था।
‘बालिका बधू’ के बाद अविका टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में नजर आईं। आपको बता दें कि 14 साल की उम्र में अविका ने इस शो में शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था।
https://www.youtube.com/watch?v=p2vIVdV7c9E