मध्य प्रदेश के इटारसी में बुधवार सुबह ओवरब्रिज तिराहे के पास एक कंटेनर ने स्कूटी पर सवार देवर भाभी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाभी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है।
दरअसल एक युवक अपनी भाभी को छोडने सोहागपुर से स्कूटी से इटारसी आ रहे था। इसी दौरान ओवरब्रिज पर एक कंटेनर ने तेज लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी। कंटेनर की चपेट में आने से मुमताज अली की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मौजूद लोगों की मदद से घायल महिला और उसके बच्चे को होशंगाबाद नर्मदा अस्पस्ताल में भर्ती कराया गया। जहां भाभी की उपचार के दौरान मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
https://www.youtube.com/watch?v=pTbGhcAzVOE