आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एरोन फिंच और डेविड वार्नर दोनों की जोड़ी एक बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ते दिख रही थी, लेकिन 32 रनों के स्कोर पर फिंच ने हार्दिक पंड्या की एक फुल डिलीवरी को मिड-ऑफ की तरफ उठाकर मारने की कोशिश की। गेंद ठीक टाइम पर नहीं लगी और मिड-ऑफ पर खड़े बुमराह के पास कैच चली गई।
मजेदार बात ये रही कि बुमराह भी कैच पकड़ नहीं पाए, मगर गेंद उनकी ड्रेस में फंस गई और टीम इंडिया ने कैच का दावा किया। अंपायर के आउट देने पर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू मांगा और रिप्ले में साफ था कि बुमराह ने भले ही कैच हाथ में न पकड़ा हो मगर वे गेंद काबू करने में कामयाब रहे।
आपको बता दें कि भारत ने इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।
https://www.youtube.com/watch?v=Oe1GhH3Hf_Q