उत्तर प्रदेश में पुलिस की गुंडई के तो मामले आम हैं, लेकिन लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर के साथ गुंडई का मामला सामने आया है। घटना मुख्यमंत्री की सुरक्षा शाखा में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के साथ हुई।
लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के पार्क व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले राजवीर सिंह को सोमवार को कुछ गुंडो ने मामूली विवाद पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं,जब गुंडों को अपनी करतूत को सीसीटीवी में कैद होने की भनक लगी तो एक आरोपी ने सीसीटीवी रूम में जाकर गार्ड से भी मारपीट कर डीवीआर तोड़ने की कोशिश की।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह घायल इंस्पेक्टर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया।
https://www.youtube.com/watch?v=yS7LJKesUXc