बिग बॉस के घर में अक्सर कुछ ऐसा होता है जो कि चर्चा में बन जाता है। धीरे-धीरे जंग का मैदान बनते जा रहे घर में ऐसा ही कुछ हुआ जब सपना ने बताया कि उन्हें कंडोम के बारे में कुछ नहीं पता। दरअसल, घर में हिना और शिल्पा सेफ सेक्स पर सपना को क्लास देती हुई नजर आई। जिसके बाद उन्हें मालूम चला कि सपना को कंडोम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तब वह सपना को सेफ सेक्स के लिए कंडोम की उपयोगिता के बारे में बताती हैं।
सपना के सवालों पर शिल्पा हैरानी से पूछती है कि तुम कितने साल की हो और कहां रहती हो? जिसके जवाब में सपना कहती हैं कि वह दिल्ली में रहती हैं
सपना अपने बारे में बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें घर पर रहना पसंद हैं, ना हीं वह ज्यादा दोस्त बनाती हैं। उन्हें बस किताबें पढ़ने का शौक है। हिना के पूछने पर सपना बताती हैं कि उन्हें कार्टून बुक्स पढ़ना अच्छा लगता है। वैसे क्या सच में सपना को इन सब बातों का पता नहीं है या वो सिर्फ भोली भाली दिखाने का ड्रामा कर रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=KI4vtqRcURs