अब से रेलवे स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक खरीदने से पहले आप चार बार सोचें। ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
ये वीडियो राजस्थान के कोटा के मोड़क रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग कोल्ड डिंक्स के साथ ऐसा खिलवाड़ करते दिखाई दे रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी डर जाएंगे।
वीडियो में दिख रहा है कि प्लेटफॉर्म पर कुछ लोग बाल्टी में ऑरेंज कलर और पानी मिलाकर उसे ब्रांडेड कंपनियों की खाली बोतलों में भर रहे हैं। बोतलों के बकायदा ढक्कन भी लगाए जा रहे हैं।