उत्तर प्रदेश में एक युवक को मोबाइल छीनना मंहगा पड़ गया, पूरा मामला यूपी के जौनपुर का है। जहां मोबाइल फोन छीन रहे युवक की लोगो ने लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आय़ा है।
वीडियो में दिख रहा है कि पहले एक युवक, चोर को चप्पल और थप्पड़ो से उसकी बुरी तरह पीटाई करता है। जिसके बाद धीरे-धीरे वहां मौजुद लोग भी युवक को पीटने लगते है। इस पूरी घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। युवक की जमकर पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस को सौप दिया । वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=_ej6Co3rPyo