वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की गुंडई का मामला सामने आया है। यहां मंदिर परिसर में महिला गार्ड ने कुछ श्रद्धालुओं से जुत्ते चप्पल तय स्थान पर उतारने की बात कही तो नाराज श्रद्धालुओं ने पहले तो महिला गार्ड और बीचबचाव करने आए गार्ड की जमकर पिटाई की फिर दहशत फैलाने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में रिवॉल्वर लहराना शुरु कर दिया। ये पूरा वाक्य मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
फुटेज में दिख रहा है कि किस कदर मंदिर में मारपीट हो रही है और खुलेआम रिवॉल्वर लहराई जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली के शकरपुर इलाके के गणेश नगर कॉलोनी के रहने वाले टेकचंद शर्मा अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करने आए थे। जहां महिला गार्ड ने उनसे जुत्ते चप्पल तय स्थान पर उतारने को कह दिया। जिससे शर्मा जी नाराज हो गए और महिला गार्ड रीना और उसे बचाने आए गार्ड जितेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी श्रद्धालुओं ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से रिवॉल्वर निकाल ली और उसे मंदिर परिसर में ही लहराने लगे। मंदिर में मारपीट और हंगामा करने के बाद आरोपी श्रद्धालु बेखौफ हो वहां से चलते बने।
https://www.youtube.com/watch?v=EGRFDLv82oY