टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने प्रीपेड उपभोक्ताओं को नये साल के मौके पर तोहफा देते हुए 198 रुपये में अनलिमिटेड प्लान की पेशकश की है। वोडाफोन के इस लेटेस्ट प्लान के साथ उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा रोजाना एक जीबी इंटरनेट डेटा, रोजाना सौ एसएमएस तथा नि:शुल्क रोमिंग का लाभ इस प्लान के अंतर्गत मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। फेस्टिव सीजन में वोडाफोन का यह पैक सभीदुकानों में उपलब्ध है। नये उपभोक्ताओं के लिए ये सुविधाएं 229 रुपये के रिचार्ज पर उपलब्ध होगी। कंपनी के सहायक निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा कि वोडाफोन हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा मुहैया कराने में यकीन रखता है। हमें अपने नए प्लान की पेशकश करते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह वॉयस और डेटा दोनों के जरिए हमारे ग्राहकों को जुड़े रहने में सहायता करेगा।
हाल ही में वोडाफोन इंडिया ने नोएडा के सेक्टर-18 में पहले फ्री-वाईफाई युक्त बस शेल्टर को लॉन्च किया। फ्री-वाईफाई बस शेल्टर के द्वारा उपभोक्ता रोजाना 20 मिनट तक के लिए कॉम्प्लीमेंटरी वाईफाई का लाभ उठा सकेंगे। वोडाफोन की इस अनूठी पेशकश के तहत किसी भी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर के उपभोक्ता इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।