नागालैंड विधानसभा चुनाव में जीत का डंका बजाने के बाद बिजेपी प्रत्याशी ने अपने घर की बालकनी से जमकर नोट उड़ाए, जिसे बटोरने के लिए नीचे खड़े लोगों में होड़ मच गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले की सुरुहोटो विधानसभा का है एच खेहोवी ने पहली बार बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की ।
नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 मार्च को सामने आए थे। चुनाव नतीजों में जुन्हेबोटो जिले के सुरुहुतो विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार एच. खेहोवी ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत की खुशी इतनी थी कि बीजेपी नेता ने अपने घर की बालकनी से ही नोट उडाने लगे, हालांकि दस्तक इंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग बीजेपी नेता को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।