फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ईशा दत्ता ने टीवी एक्टर वत्सल सेठ से अचानक शादी कर ली थी और अब खबर आ रही है कि इसी फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाने वाली श्रिया सरन ने भी गुपचुप शादी कर ली है। श्रिया सरन का शादी काफी प्राइवेट रही। रिपोर्ट के अनुसार श्रिया ने राष्ट्रीय स्तर के टेनिस प्लेयर से शादी की है। ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है
अपनी लाइफ को लेकर श्रिया कभी भी ओपन नहीं हुई हैं। ऐसे में उनकी शादी में परिवार वालों के अलावा करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की। मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि सिर्फ मनोज बाजपेयी और शबाना ही यहां नजर आए, तो श्रिया सरन के पड़ोस में रहते हैं।’ श्रिया और एंड्री की यह शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुई है और यहां श्रिया अपनी शादी में गुलाबी जोड़े में नजर आईं।
बता दें कि पहले यह खबरें आ रही थीं कि श्रिया और एंड्री की शादी उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग होने वाली है लेकिन श्रिया ने इससे इनकार किया था। श्रिया और एंड्री पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन वह कभी साथ में मीडिया के कैमरों में कैद नहीं हुए हैं। श्रिया सरन ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब देखना होगा शादी के बाद उनका फिल्मी सफर जारी रहता है या नहीं।