मोदी सरकार ने देश की जनता को नए साल पर तोहफा दिया है। सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया है, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी। गैर-सब्सिडी और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी परेशान थी, लेकिन सिलेंडर की घटी कीमतों से देशवासियों को काफी राहत मिलने वाली है।
इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी है। इसके मुताबिक़, गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई है। यह सिलेंडर अब तक 809.50 रुपये में मिल रहा है, जो घटकर 689 रुपये हो गया है। सरकार का यह फैसला 1 जनवरी 2019 से लागू हो जाएगा।
Price of non-subsidised LPG at Delhi will decrease by Rs.120.50 per cylinder with effect from 1st Jan 2019. As domestic LPG prices are subsidized by Government, Effective Price after subsidy to the consumer will reduce by Rs.5.91/cylinder.
— ANI (@ANI) December 31, 2018