Emergency Alert: भारत सरकार मोबाइल यूजर्स को एक आपातकालीन अलर्ट भेज रही है। शुक्रवार की सुबह भारत में कई मोबाइल यूजर्स को सरकार की तरफ से एक आपातकालीन अलर्ट आया। यह देश की नई आपातकालीन चेतावनी प्रणाली के परीक्षण का हिस्सा है। जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैनात किया जा रहा है। यह टेस्टिंग मैसेज पूरे भारत में स्मार्टफोन के यूजर्स को एक नमूने के तौर पर भेजा गया। इससे यूजर्स के फोन में तेज बीप निकली और एक मैसेज फ्लैश हुआ। जिसमें लिखा था आपातकालीन चेतावनी गंभीर! परीक्षण का इस्तेमाल चेतावनी प्रणाली की प्रभावशीलता की टेस्टिंग करना और किसी भी संभावित समस्या की पहचान करने के लिए किया जा रहा है।
कई मोबाइल यूजर्स को एक टेस्टिंग मैसेज-
आज भारत में विभिन्न दूरसंचार ऑपरेटरों के कई मोबाइल यूजर्स को एक टेस्टिंग मैसेज भेजा गया। यह मैसेज सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से 12:00 और 12:44 बजे के बीच भेजा गया। इस मैसेज ने सूचित किया कि यह एक परीक्षण था और किसी कार्यवाही की आवश्यकता नहीं है।
मैसेज में लिखा था-
आपातकालीन चेतावनी यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया। ‘यह एक परीक्षण मैसेज है कृपया करके इस संदेश को अनदेखा करें, क्योंकि आपकी ओर से किसी तरह की कार्यवाही की जरूरत नहीं है, यह संदेश परीक्षण करने के लिए भेजा गया है, भारत आपातकालीन चेतावनी प्रणाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जा रही है, इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ाना, आपात स्थिति के दौरान अलर्ट प्रदान करनाहै।’
ये भी पढ़ें-आखिर क्या और कहां से आया है Nipah Virus, जिसके केरल में बढ़ रहे हैं मामले
कुछ हफ्ते पहले भी कई यूजर्स भेजा गया-
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरह का फ्लैश मैसेज कुछ हफ्ते पहले भी कई यूजर्स भेजा गया था। दूरसंचार विभाग सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के मुताबिक, वह आगे भी अन्य क्षेत्रों में समय पर इसी तरह के परीक्षण करते रहेंगे। इन परीक्षणों का उद्देश्य मोबाइल ऑपरेटर की आपातकालीन चेतावनी, प्रशासन संस्थाओं और सेल प्रसारण प्रणालियों की दक्षता प्रदर्शन का मूल्यांकन करना है। उन्होंने आगे बताया कि सेल प्रसारण संदेशों के विभिन्न संस्करण है, जिन्हें दूरसंचार नेटवर्क के माध्यम से प्रचार के लिए विकसित करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- अपनी ही रजिस्ट्री पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, जानिए पूरा मामला