भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक खास रिटर्न गिफ्ट दिया है। दुनिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने वह कर दिखाया है जिसका इंतजार इन फैंस बेसब्री से कर रहे थे। विराट ने अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़ कर महान सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।
बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे फॉरमैट में शतकों के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर ये है बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। विराट आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं, उन्होंने जैसे ही कागिसो रबाड़ा के पारी के 49वां ओवर में तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया। स्टेडियम में दर्शकों का शोर तेज हो गया उन्होंने अपना हेलमेट उतार कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। खेल के दौरान पूरे स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे टू यू गूंज ने लगा। विराट ने 119 गेंद पर यह शतक पूरा किया खुशी के इस मौके पर रविंद्र जडेजा ने उन्हें गले से लगा लिया। इतना ही नहीं बल्कि विराट ने एक और मामले में सचिन की बराबरी कर ली हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पांचवा शतक लगाया। इस टीम के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने भी पांच शतक लगाए थे। विराट ने 277 पारियों में 49वां वनडे शतक पूरा किया। वहीं सचिन के नाम 452 वनडे पारियों में 49वां शतक दर्ज है।
यह भी पढ़ें- World cup में भारत के हाथ लगीं 5वीं जीत, कैप्टन ने इस खिलाड़ी को बताया मैच-विनर
अय्यर के साथ बनाए इतने रन-
कोलकाता में इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वह पारी के छठे ओवर में आउट हुए रोहित ने 24 गेंद पर छह चौके दो छक्के लगाकर लगभग 40 रन बनाएं। फिर विराट कोहली मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, विराट ने पहले शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी ही हो सकी। शुभमन ने 23 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद विराट ने श्रेयर अय्यर के साथ तीसरी विकेट में 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली 87 गेंद पर 7 चौक और छह छक्के लगाकर 77 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- IND vs SL: शानदार 7वीं जीत के बाद भारत ने की सेमीफाइनल में एंट्री, यहां जानें