[news_in_pics style=”1″ show_more=”on”]स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विद्रोही ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि असम व केरल की हार और बंगाल, तमिलनाडू, पंश्चिम बंगाल में कांग्रेस गठबंधनों की हार पर पार्टी की राणनीति व कार्यशैली पर गंभीर चिंतन-मनन करके आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्तकाल उठाये जाये। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों मंे कांग्रेस ने अपने दो महत्वपूर्ण राज्य असम व केरल में सत्ता गंवा दी है। असम में कांग्रेस की हार व भाजपा की जीत कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, जिस पर न केवल गंभीरता से विचार करने की जरूरत है अपितु हार का विश्लेषण करके अपनी गलतियों को तत्काल सुधारने की भी जरूरत है। केरल के मतदाता ने अपने स्वभाव के अनुसार हर बार सरकार बदलने का अपनी 45 सालों से चली आ रही परम्परा को फिर से दोहराया। विद्रोही ने कहा कि पश्चिम बंगाल मंे वामदलों व कांग्रेस गठबंधन की करारी हार के बाद कांग्रेस को गंभीरता से विचारना होगा कि राजनीतिक रूप से वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना सही रणनीति थी या नही? तमिलनाडू मंे यह आशा थी कि डीएमके-कांग्रेस गठबंधन जयललिता के नेतृत्व वाले एआईडीएमके को हटाने मंे सफल होगा, लेकिन मतदाताओं ने फिर से जयललिता के पक्ष मंे जनादेश दिया। चार राज्यों मंे मिली असफलता के बीवच पुडुचेरी मंे जीत कांग्रेस के लिए सकारात्मक खबर है। विद्रोही ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि जब तक कांग्रेस विभिन्न राज्यों मंे पार्टी नेताओं के बीच व्याप्त गुटबाजी को कड़ाई से नही रोकेगी, तब तक कांग्रेस को ऐसे झटके लगते रहेंगे व परिणाम कांग्रेस के पक्ष मंे नही रहेंगे। पार्टी नेतृत्व को राज्यों मंे कांग्रेस नेताओं की कलह को हस्ताक्षेप करके प्राथमिकता से समाप्त करने व कांग्रेस नेताओं को एकजुटता से काम करेन के लिए विवश करने की जरूरत है। विद्रोही ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व यदि प्रदेश मंे पार्टी नेताओं के बीच व्याप्त गुटबाजी पर कड़ाई से अंकुश नही लगाएगा, तब तक कांग्रेस भाजपा का मुकाबला करने मंे सक्षम नही हो पायेगी। विद्रोही ने असम मंे शानदार जीत के लिए मोदीजी व भाजपा को, बंगाल की जीत के लिए ममता बनर्जी, तमिलनाडू की जीत के लिए जयललिता व केरल की जीत के लिए लेफ्ट नेताओं को बधाई दी।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बडा झटका
Dastak India Editorial Team
Leave a comment