पलवल, 24 मई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 28 मई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टीकरी ब्राह ण में छात्राओं के लिए कानूनी कक्षा आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए मु य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह ने बताया कि महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक करने बारे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। कानूनी अधिकारों बारे जानकारियां होने से महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी। उन्होंने बताया कि 28 मई को प्रात: 09:00 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टीकरी ब्राह ण में आयोजित होने जा रही कानूनी कक्षा में छात्राओं को अधिवक्ताओं द्वारा उनके कानूनी अधिकारों बारे जानकारियां दी जाएंगी।