फरीदाबाद,26मई। अशोक बाबा गौरक्षक दल समिति फरीदाबाद ने पुलिस को सूचना दी कि धौज गॉव के जंगलों में तीन आदमी गायों को काटने के लिए जंगल के रास्ते से ले जा रहे है।
जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए वरून कुमार प्रबंधक थाना सैक्टर 55, एस.आई. कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी धौज, एस.आई. सोहन पाल खटाना प्रभारी पुलिस चौकी पाली व ए.एस.आई. प्रदीप कुमार व अन्य पुलिस मुलाजमान के साथ शिकायत कर्ता द्वारा बताई गई जगह धौज गॉव के जंगलों में पहुंचकर घेराबंदी की गई। इसी दौराना मौका पाकर आरोपी जंगलों में फरार हो गये।
पहाडी जंगल से पुलिस ने मौका से 40 गाय व पांच छोटे बछडा/बछिया को काबू कर देखभाल के लिए कर गौरक्षक दल सदस्यों के हवाले किया गया। अरोपीयों के खिलाफ थाना सैक्टर 55 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश जारी है। पुलिस आयुक्त ने आरोपीयों को जल्द पकडने के आदेश दिये है। जिस पर आरोपीयों की तलाश में मुखबर लगाए गये है। पुलिस के अनुसार आरोपीयों को जल्द ही पकड लिया जाोएगा।