हुडा की जमीन पर बने अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ डा. प्रियंका सोनी ने ली बैठक
फरीदाबाद 27 मई। अक्सर देखने में आता है कि आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को बडे प्राईवेट अस्पतालों में दाखिला नहीं मिलती है। ऐसे में मरीज इलाज के मारे यहां वहां भटकना पडता है। फरीदाबाद की हुडा प्रशासक डा. प्रियंका सोनी ने हुडा की जमीन पर बने अस्पतालों को साफ साफ दिशानिर्देश दिए हैं कि वो गरीब मरीजों को ईलाज में 70 प्रतिशत की छूट दें और छूट का ब्यौरा जिला रेडक्रोस सोसाईटी में जमा कराने का भी आदेश दिया है। चूंकी ये अस्पताल सरकार द्वारा दी गई रियायति दरों की जमीन पर सस्ते इलाज की गारंटी के साथ बने हैं। मगर ये अस्पताल इन शर्तों को पूरा नहीं कर रहे हैं।
डा0 प्रियंका सोनी अस्पतालों की देखरेख कमेटी की अध्यक्षा भी हैं। डा. सोनी ने हुडा की जमीन पर बने अस्पतालों (एशियन, मैट्रो, सर्वोदय)के प्रतिनिधियों के साथ हुडा कार्यालय सैक्टर-12 में बैठक की।
डा0 सोनी ने बैठक में सभी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए कि वे सिविल सर्जन एवं रैडक्रास सोसायटी द्वारा भेजे जाने वाले बी.पी.एल. मरीजों, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों एवं पांच हजार रूपए से कम आय वाले मरीजों के बिलों में नियमानुसार 70 प्रतिशत छूट प्रदान करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे अपना रिकार्ड में मरीजों के पते मोबाइल नम्बर भी दर्ज करें एवं प्रतिमाह रिकार्ड रैडक्रास कार्यालय को ई-मेल द्वारा भेजें।
डा0 सोनी ने देखरेख कमेटी के सदस्य एवं सचिव रैडक्रास सोसायटी को निर्देश दिए कि वे उक्त अस्पतालों का निरीक्षण करें और प्रतिमाह आने वाली रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।
बैठक में सोसायटी सचिव डी.आर. शर्मा, उप सिविल सर्जन डा0 कृष्ण कुमार, रैडक्रास के जितिन शर्मा, सर्वोदय अस्पताल के विजय गेरा, मेट्रो अस्पताल के डा0 राजेन्द्र एवं एशियन अस्पताल के डा0 उमाकान्त उपस्थित थे।