फरीदाबाद, 27 मई। शहर के एक होटल में निजी संस्थान सत्या ग्रुप द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान ने सरकार के बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान के तहत 100 बेटियों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया करवाने का दावा किया। प्रेस वार्ता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं मुहिम के सलाहकार डा0 योगेन्द्र मलिक विशेष रुप से उपस्थित थे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की ब्रांड एंबेसेडर परिणीता चौपडा पद लेने के बाद से ही गायब हैं।
संस्थान ने अपने बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और सरकारी नारों का भी बखूबी इस्तेमाल कर प्रशासन पर अपना प्रभाव छोडने का प्रयास किया है। पत्रकार सम्मेलन में संस्थान के संचालक फरीदाबाद की बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने की सही जानकारी नहीं दे पाए। संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि वो हरियाणा भर से केवल 10 बेटियों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं। जिसमें उनको अपनी युनिर्वसिटी फीस औऱ परिक्षा शुल्क खुद भरना होगी। संस्थान का आज का आयोजन समाज सेवा से ज्यादा मीडिया के जरिए प्रचार पाने का जरिया बनकर रह गया।
हरियाणा सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं मुहिम के सलाहकार डा0 योगेन्द्र मलिक ने संस्थान के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र के कालजों द्वारा निर्धन व साधनहीन वर्ग की बेटियों को निशुल्क तकनीकी शिक्षा प्रदान करना सराहनीय कदम है। जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा शुरू की गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम को सामाजिक सहयोग के बल पर आसानी से कामयाब बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, युवा भाजपा नेता अमन गोयल, आयोजक संस्थान के चेयरमैन ओम कथूरिया, वाईस चेयरमैन तरूण बांगा, रजिस्ट्रार आर.पी. आर्या व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरीक सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।