शहर में पानी की मांग को लेकर नगर निगम हाय हाय के नारे लग रहे हैं। डबुआ कॉलोनी के लोग पानी मांगते हुए नगर निगम मुख्यालय में पहुंच गए। गर्मी में पानी के बिन लोग बेहाल हैं जिस कारण वो बार बार सडकों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं।
डबुआ कालोनी वार्ड-9 सेंट मीका स्कूल,कुमाऊ मंदिर वाली गली और 33 फुट रोड़ के लोग नगर निगम मुख्यालय पहुंचे और पानी की मांग करते हुए जोरदार प्रर्दशन किया। कालोनी के लोग निगम अधिकारी ओ.पी गोयल से मिले और अपनी इस समस्या का समाधान उनसे पूछा। लोगों ने निगम अधिकारी को बताया कि पिछले दो महीनों से इन इलाकों में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण हाहाकार मचा हुआ है।
लोगो ने कहा कि कालोनी की गरीब जनता बूंद बूंद पानी को तरस रही है। लोगों को अपने छोटे छोटे बच्चों की प्यास बुझाने और अन्य घरेलू कामों के लिए महगें दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर कालोनी के लोग कई निगम अधिकारियों से मिले लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। लोगों की बात ध्यान से सुनने के बाद निगम अधिकारी ने तुरंत एसडीओ व जेई को बुलाया और उनकी इस गंभीर समस्या को तुरंत हल करने का आदेश दिया। इस मौके पर अनिता तोमर,नीलम शर्मा,सुनीता देवी,नीलम पुंज,ओमवीरी देवी,आरती प्रधान,इन्दु शर्मा,महक,रोहतास कुमार,उपेन्द्र मलिक,रंजीत,जयवीर नागर,अर्जुन शर्मा,ऋषभ भड़ाना व मदन मोहन इत्यादि लोग उपस्थित थे।