फरीदाबाद 09 जून,2016-नहर पार के आधा दर्जन गांवों के 50 किसानों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से न्याय की गुहार लगाई है। बिजली विभाग के जेई, लाईनमेन और ठेकेदारों ने लगभग 70 लाख रूपये लेकर फर्जी टयूबवेल के कनेक्शन कर दिए। विभाग में फर्जी कनेक्शनों की इंट्री नहीं हो पाई, काफी समय बाद भी बिल न आने से किसानों को शक हुआ। बिजली के बडे अधिकारियों से मिले तो पता चला यहां कोई कनेक्शन नही हैं। एक साल से परेशान किसान बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं। अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए बिजली विभाग के आला अधिकारी किसानों पर चोरी का मामला दर्ज करने की धमकी देते हैं। मंत्री गुर्जर ने किसानों को उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है। धोखाधडी के शिकार हुए किसानों का मामला दर्ज करने से पुलिस ने किया इंकार। पीडित किसानों ने कहा कि आरोपी जेई मनमोहन, जेई निशांत और ठेकेदार जयवीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो और हमारे कनेक्शन जल्द से जल्द नियमित किए जाएं।
खेड़ी उपमंडल में बिजली विभाग के जेई मनमोहन सिंह, जेई निशांत और ठेकेदार की मिलीभगत से किसानों से तत्काल स्कीम के तहत लगभग 70 लाख रूपये वसूला औैर किसानों को टयूबवैल कनेक्शन दे दिए। लेकिन जब छ महीने तक बिजली के बिल नही आए तो किसानों को शक हुआ, सभी पीडित किसान बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मिले तो पता चला कि किसी भी कनेक्शन की फाईल विभाग में जमा ही नही हुई है। किसान जब भी बिजली अधिकारियों से मिलते हैं तो उन्हें उलटा चोरी की बिजली इस्तेमाल करने की धमकी देकर डरा दिया जाता है यह क्रम पिछले एक साल से चल रहा है।
बृहस्पतिवार को नहर पार के दो दर्जन से भी ज्यादा पीडित किसान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले और उन्हें अपनी उपरोक्त समस्या बताई। मंत्री श्री गुर्जर ने बिजली विभाग के चंडीगढ एमडी से बातचीत की और दोषी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई के लिए कहा।
पीडित किसानों में गांव ददसिया से दिवंगत किसान सत्यदेव के सुपुत्र नीरज कुमार, सुरेंद्र, मोहित लालपुर से ओमदत्त, विनोद, ओमप्रकाश, महासिंह, भान सिंह, मानसिंह, रामसिंह और नचौली से रघुबीर, पूर्व सरपंच शिवकुमार त्यागी, जितेंद्र त्यागी, कृष्ण त्यागी, पवन त्यागी, मामचंद त्यागी,अजय त्यागी,धर्मकपाल, विजयपाल चेयरमैन के अलावा अन्य किसान मौजूद थे।