मुजफ्फरनगर में बदमाशों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में तेजी लाते पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। इस बदमाश पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी रखा गया था। पकड़े गए बदमाश का नाम शोएब बताया ज रहा है। पुलिस एनकाउंटर के दौरान शोएव के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पाताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक और 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया।
हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। आपको बता दें कि अब तक मुज़फ्फरनगर में लगभग 60 दिनों में पुलिस और बदमाशों के बीच 11 मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाश ढेर हुए हैं, जबकि 9 पुलिसवाले गोली लगने से घायल हुए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wQYuaWvrebA