चंडीगढ़, 9 जून- हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों से भारत की विदेशों में साख बढ़ी है और उनकी प्रतिभा को अमेरिका ने भी स्वीकारा है।
वे आज यहां सैक्टर-1 स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकताओं की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शर्मा ने प्रदेशभर से आए कार्यकताओं की समस्या सुनते हुए मौके से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की संसद में जो भाषण दिया है उससे भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साख बढ़ी है। मोदी के इस दौरे से भारत और अमेरिका के आपसी संबंधों में भी मजबूती आई है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रहे हैं। पारदर्शिता लाने के लिए सरकारी स्कूलों से लेकर कालेजों तक ऑनलाइन दाखिला किए जा रहे हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों का सारा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभ जल्दी तथा सीधा उनके खाते में दिए जा सकें।