मार्किट में इन दिनों कौन सा फोन अपके लिए बेहतर है और आपके बजट में है। आईए जानते हैं हमारे एक्सपर्ट नवीन भारद्वाज से
शाओमी रेडमी नोट 3
अगर आपका बजट 10 हजार से 15 हजार का है,तो आप शाओमी रेडमी नोट 3 ही लें। क्योंकि यह फोन आपको हर वह फिचर्स देता है जो आपके लिए जरुरी है या यूं कहें कि उससे कुछ ज्यादा ही। आईए जानते हैं जोओमी रेडमी नोट 3 की खूबियों के बारे में
इस फोन में आपको मिलता है,ड्युल कोर 1.8गीगाहर्टज और 1.2 गीगाहर्टज का क्वैड कौर प्रौसेसर। 650 स्नैपड्रगण जिसके कारण आप बहुत सारे गेम्स डाउनलोड कर सकते हो और बिना किसी रुकावट के खेल सकते हो। इसमें 3 जीबी की रैम है जो आपको देता है बेहतर पर्फोर्मेंस और आपके फोन को हैंग नहीं होता। फोन में 32GB इंटरनल मैमोरी है जिसमें आपको डाटा सटोर्रेज के लिए अलग से मेमौरी कार्ड की जरुरुत नहीं पडती। 5.5 इंच की लार्ज और शार्प डिसप्ले है जिसपे आप मूवीज का लुत्फ उठा सकते हैं। और अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको मिलता है 16 मेगापिक्सल का कैमरा जोकि आपको बेहतरीन फोटो खींचकर देता है और साथ ही ड्युल कलर एलईडी फ्लैश है। और फ्रंट कैमरे की बात की जाए तो इसका फ्रंट कैंमरा एकदम लाजवाब है। और इसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है जो 0.3 सैकेण्ड में आपके फोन के लोक को खोल देता है और आप फिंगरप्रिंट से ही फोटो भी क्लिक भी कर सकते हैं।
इसमें ड्युल 4G सिम इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक सिम और एक मैमोरी कार्ड भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस फोन की सबसे दिलचस्प बात है इसका बैटरी बैकअप। इस फोन में आपको मिलती है 4050 एमएएच की बैटरी जो आपको देती है एक बेहतरीन बैटरी बैकअप। आप फोन को एक बार चार्ज कर के पूरा दिन गेम्स खेल सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं। जो कि समान्य एंड्रयोएड फोन में ऐसा करने के लिए उसे कम से कम दो बार चार्ज करना होगा।
ये फोन दो सेगमेंट में उपलब्ध है फोन आपको मिलता है सिर्फ और सिर्फ 9,999 रु में 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल मैमोरी के साथ और 11,999 रु में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल मैमोरी के साथ।
वैसे तो मार्किट में आपको एसे बहुत सारे फोन मिल जाएंगे। जो दिखने में अच्छे होंगे लेकिन किसी का बैटरी बैकअप कम होगा तो किसी की रैम कम होगी या फिर आपको इतना अच्छा कैमरा नही मिलेगा। पर शाओमी रेडमी नोट 3 एकमात्र ऐसा फोन है जो आपकी सभी उम्मीदों पर खरा उतरता है।