दस्तक इंडिया ब्यूरो
फरीदाबाद। मामूली से बुखार की शिकायत को लेकर फोर्टिस एस्कोर्टस अस्पताल में भर्ती हुए पत्रकार सचिन खेडा की मौत हो गई। पत्रकारों ने करवाया डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज। सचिन के परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण सचिन की मौत हुई है। सचिन फरीदाबाद से टोटल न्यूज के पत्रकार थे। डाक्टर द्वारा सचिन को दवाईयों की ओवरडोस देने पर सचिन की देररात हालत गंभीर हो गई और उसने दम तोड दिया। सचिन का ईलाज कर रहे डा. मिगलानी ने कैमरे के सामने खुद माना कि उन्होंने सचिन को दवाईयों की ओवरडोस दी।
वहीं पुलिस की इस मामले में बडी लापरवाही देखने को मिली। करीब छह घंटे तक पत्रकार अस्पताल के सामने धरने पर बैठे रहे तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बार बार पुलिस एफआईआर की बात टालती रही जिससे पत्रकार भडक गए और अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए।