फरीदाबाद। टीम सेव फरीदाबाद के सदस्यों ने संसदीय सचिव सीमा त्रीखा से कुछ प्रमुख मुद्दो को लेकर मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन देकर इन मुद्दो पर उनका सहयोग मांगा ।
जोकि इस प्रकार से है-
1. सभी सफाई कर्मचारियांे के नाम और फोन नम्बर सार्वजनिक हो और सफाई में उपयोग मे लाये जाने वाले सभी उपकरण नई तकनीक के हो।
2. बंधबाड़ी कचरा निवारण प्लांट फरीदाबाद जैसे बड़े शहर के कचरे को देखते हुए काफी छोटा है, इसीलिए कृपया एक ओर कचरा निवारण प्लांट लगाया जाये।
3. रैन वाॅटर हारवेस्टिंग प्लांट्स को बरसात से पहले दुरुस्त किया जाये ।
4. फरीदाबाद की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ग्राउंड वाॅटर रिचार्ज की नई तकनीको का इस्तेमाल कर ग्राउंड वाॅटर रिचार्ज सिस्टम बनाये जाये।
5. आटो वालो को ट्राफिक सैन्स की ट्रेनिंग दी जाये, साथ ही सख्ती के साथ सभी आटो वालो का ब्योरा रखा जाये ।
6. हुडा और एमसीएफ की खाली पड़ी जमीनांे पर अरबन फौरेस्ट डेवलप किये जायें ताकि शहर के प्रदुषण से कुछ निजात मिले।
7. पब्लिक टाॅयलेट से कब्जे हटाये जाये और जल्द ही ठीक कर खोला जाये ।
सीमा त्रीखा ने पहले मुद्दे को छोड़ बाकी मुद्दों पर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सेव फरीदाबाद टीम ने भी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने मे उनको सहयोग करने की इच्छा जताई ।
मीटिंग मे मुख्य रूप से कैलाश बिधूड़ी ,नाजिम, अनुराग भंडारी ,पवन भारद्वाज, मनोज चैधरी, रमन आहूजा, रविंद्र चावला जी मौजूद थे। सेव फरीदाबाद ने सीमा त्रिखा से मुलाकात की।