शिखर जैन।।
फरीदाबाद। चौतरफा फैली गंदगी से निजात पाने में नगर निगम से निराश लोगों ने अब भगवान का सहारा लिया है। कॉलोनियों और सडकों से गंदगी के ढेर हटाकर उसी जगह मंदिर बनवाकर नाकारा लोगों ने अब साफ सफाई का काम भी भगवान के हवाले कर दिया है। हालांकि नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल शुक्रवार को झाडू टोकरी लेकर निगम के संयुक्त आयुक्त और अफसरों की फौज के साथ सफाई करने सडकों पर उतरी थी पर उनके जाने के बाद ही यहां गंदगी पहले से ज्यादा बढ गई।
दरअसल फरीदाबाद में बीते दो साल से गंदगी का साम्राज्य है। लोग बार बार नगर निगम से सफाई करवाने की मांग करते आ रहे हैं पर निगम है कि आर्थिक तंगी का रोना रोकर ना तो कुडे के ढेरों को उठवा पा रही है और ना ही सफाईकर्मियों से सफाई करवा पा रहा है। इसी के चलते जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी और एयरफोर्स रोड पर रहने वालों ने अब सफाई जिम्मेवारी भगवान को सौंप दी है। किया यह जा रहा है कि जहां जहां गंदगी के ढेर सबसे ज्यादा थे वहां रहने वालों ने चंदा इकठ्ठा कर पहले तो गंदगी हटवाई फिर उस जगह गंगा जल छिडक कर छोटा सा मंदिर बनवा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि अब इन ठिकानों पर लोग फूल और प्रसाद तो चढाते हैं पर गंदगी कोई नहीं डाल रहा। लोगों का कहना है कि हमारा प्रयोग सफल रहा है।
ऐसे मंदिरों का निर्माण जनता कॉलोनी के कोने पर, एयरफोर्स रोड के मोड पर और एयरफोर्स गेट के पास भी किया गया है। इसी तरह का मामला बल्लभगढ के सेक्टर तीन में भी सामने आया है। यहां पट्रोल पंप के पास गंदगी के ढेर को हटाकर छोटे मंदिर का निर्माण कर दिया गया है। सफाई का यही आलम रहा तो एक दिन कारखानों की नगरी के नाम से पहचाने जाने वाला यह शहर मंदिरों की नगरी के रुप में बदल जाएगा। सडकों के किनारे बन रहे ये मंदिर कल जाम का कारण भी बनेंगे।