[mom_video type=”youtube” id=”noUZ5JkMiYc”]
13 दिसंबर 2001 को जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने संसद पर हमला किया था। आतंकी हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि संसद के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। आतंकियों का सामना करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड शहीद हुए और 16 जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए थे।