सर्दियों के मौसम में गीजर की डिमांड बढ़ जाती है और आजकल बाजार में गीजर की वैराइटीज मौजूद हैं। इनमें से एक इंस्टेंट गीजर भी है। साधारण गीजर और इंस्टेंट गीजर में काफी फर्क होता है। क्योंकि दोनों ही अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स होते हैं। सर्दियों में गीजर तकरीबन हर घर की जरूरत बन जाता है। क्योंकि गर्म पानी करना सर्दियों में काफी जरूरी है। इसलिए गीजर एक परफेक्ट मशीन है, आप जब भी गीजर खरीदने जाते हैं तो मार्केट में आपको दो तरह के गीजर मिलते हैं। जिसमें पहले होता है इंस्टेंट और दूसरा होता है नॉर्मल गीजर। ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर उन्हें कौन सा गीज़र खरीदना चाहिए। दोनों अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट है।
साधारण गीज़र-
जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है, अगर आप इन्हें जाने और समझे बगैर ही घर ले आते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो यकीन मानिए कि पैसा बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि दोनों का काम काफी अलग होता है। बहुत से घरों में साधारण गीज़र का ही इस्तेमाल किया जाता है, इसमें काफी ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी होती है, जो की 10 लीटर से 25 लीटर के बीच होती है। यह गीज़र पानी को धीरे-धीरे गर्म करते है।
इंस्टेंट गीजर-
लेकिन एक बार पानी गर्म हो जाने के बाद पानी को बार-बार गर्म करने की जरूरत नहीं होगी और आप लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह साधारण गीज़र स्टोरेज ज्यादा होने की वजह से इसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं इंस्टेंट गीजर की बात की जाए तो यह पानी को कुछ ही मिनट में उबाल देता है। लेकिन इसमें आपको स्टोरेज नहीं मिलती, इस गीज़र में पानी को तुरंत इस्तेमाल करना होता है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 75 लाख भारतीयों के अकाउंट किए बैन, जानें कारण
गीजर की कीमत-
मतलब आउटलेट का काम एक ही समय पर लिया जाता है। मतलब की इंस्टेंट पानी अंदर आता है और गर्म होकर बाहर आता है। इसे आमतौर पर बाथरूम में इस्तेमाल किया जाता है। इंस्टेंट गीजर की कीमत 2,000 से 4,000 के बीच होती है, वही साधारण गीजर की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 5,000 से लेकर 15,000 रुपए तक होती है।
ये भी पढ़ें- देश के हर Airport पर ये क्रेडिट कार्ड दिलाएगा फ्री लॉन्ज सुविधा, यहां जाने डिटेल