भारत ने परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया है। इस स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप पर हुआ। सतह से सतह तक मार करने वाली इस मिसाइल को डीआरडीओ ने विकसित किया है। इस मिसाइल की रेंज में चीन और पाकिस्तान सहित लगभग आधी दुनिया आती है।
[mom_video type=”youtube” id=”x4YSrG2bAak”]