शाहरुख़ ख़ान की ‘रईस’ और रितिक रोशन की ‘काबिल’ 25 जनवरी को एक साथ रिलीज़ हुई थी। 2017 की शुरुआत में ही इन दो बड़ी फ़िल्मों के बीच बड़ी टक्कर हुई। फ़िल्म काबिल का अभी तक टोटल कलेक्शन 79.60 करोड़ रहा है। रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फ़िल्म ‘काबिल’ का ग्राफ पहले हफ्ते उपर नीचे रहा है। ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक फ़िल्म ने एक सप्ताह में कुल 79.60 करोड़ रूपए कमाये हैं। वहीं सातवे दिन मतलब मंगलवार को फ़िल्म की झोली में 6.10 करोड़ रूपए आए। आपको बता दें कि, फ़िल्म ‘काबिल’ को शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘रईस’ से क्लैश होने के कारण 40 फीसदी स्क्रीन ही मिली। इसके वाबजूद फ़िल्म ऑडियंस के दिलों को छूने में कामयाब रही है।
जबकि शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘रईस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फ़िल्म ने अभी तक सात दिनों में 109 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस प्रकार फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 100 करोड़ क्लब में पहुंचने के लिए लेट नहीं हुए शाहरुख़ लेकिन काबिल अभी पीछे है।