अमरीका के न्यूयॉर्क में मनाए गए विश्व हिजाब दिवस में मुस्लिम महिलाओं के साथ-साथ ग़ैर मुस्लिमों ने भी शिरकत कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनालड ट्रंप के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।
न्यूयॉर्क सिटी हॉल के बाहर काफी संख्या में लोग हिजाब पहनकर एकत्रित हुए। रैली में शामिल हुए लोगों का मानना था कि डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ रहा है और कई मुस्लिम महिलाओं ने हिंसा के डर से हिजाब पहनना छोड़ दिया है।
बहुत से मुसलमान यह मानते हैं कि ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयानों के कारण अमरीका के आम लोगों में मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत बढ़ी है.
कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देश के लोगों के अमरीका आने पर पाबंदी लगाई थी. इससे मुसलमानों और दूसरे अमरीकी लोगों में नाराज़गी है।