नई दिल्ली। यूपी के सीतापुर में गरजे अखिलेश यादव, कहा कुछ लोग अच्छे दिनों के नाम पर जनता को खूब बेवकूफ बना रहे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का वादा कर लोगो को गुमराह किया। 15 लाख देने का वादा किया पर मिले 15 हज़ार भी नहीं।
अखिलेश ने कहा कि देश का युवा, किसान, व्यपारी अपना ही धन निकालने के लिए बैंक की लाइन में खड़े हुए, जिसमें कई की मौत भी हो गयी। हमारी सरकार ने उन गरीब लोगों के परिजन को दी दो-दो लाख की आर्थिक सहायता सूबे में फिर सरकार बनी तो युवाओ के लिए रोजगार, शिक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। गरीब परिवार की महिलाओं को पेंशन योजना से जोड़कर प्रतिमाह एक हज़ार रुपये दिए जाएंगे।